‘भागते भूत की लंगोटी भली’
‘भागते भूत की लंगोटी भली’
~जिसने भी यह लोकोक्ति बनाई होगी, अव्वल दर्जे का अन्धविश्वासी होगा वह। भूत-प्रेत में विश्वास करने वाला होगा।
और, पकिया बेवकूफी भरा चालाक भी वह होगा, क्योंकि उसने लंगोटी वाले भूत का आविष्कार किया, नंगे भूत का नहीं! बेवकूफ को पता नहीं कि भूत लंगोट पहने रहेगा तो दिख जाएगा, उसके भूत के कैरेक्टेरिस्टिक का नाश हो जाएगा!
यह भी कि, यह भुतहा कहावत और वह व्यक्ति लंगोट पहनने वाले युग में ही अवतरित हुआ होगा!☺️