भरोसा खुद पर
“भरोसा खुद पर”
भरोसा खुद पर हो तो हर मंजिल आसान है,
दूसरों के भरोसे चलने में नुकसान ही नुकसान है।
खुद पर रख भरोसा राही हर मंजिल पा जाते हैं,
कैसी भी आएं मुश्किलें उससे पार पा जाते हैं।
इस दुनिया आत्मनिर्भर बनकर जीने में ही भला है,
परभरोसे रहने वाले को सारी दुनिया ने छला है।
इसलिए भरोसा खुद पर रख सफर तय करना सही है,
फिर देखो तुम्हारी झोली में कौन सी मंजिल नहीं है।
खुद पर यकीन रखके जो तुम प्रतियोगिता में जाओगे,
देखो फिर हर चुनौती को तुम पूरा कर पाओगे।
खुद के हौसलों से सारी दुनिया जीत ली जाती है,
भरोसा नहीं हो खुद पर उसे असफलता ही हाथ आती है।
करो भरोसा खुद पर और जंग को कमर कस तैयार हो,
जीत निश्चित होगी तुम्हारी चाहे कितने ही गहरे वार हो।
खुद पर भरोसा करने के सब फायदे ही फायदे हैं,
यही दुनिया में सफल होने के सबसे जरूरी कायदे हैं।।
✍️ मुकेश कुमार सोनकर, रायपुर छत्तीसगढ़