*बोले गणेश जी (बाल कविता)*
बोले गणेश जी (बाल कविता)
————————————
मैने पूछा “क्यों गणेश जी ! सिर्फ पाँच दिन आते
दिवस तीन सौ साठ वर्ष में क्यों जाकर छिप जाते ”
सुनकर यह बोले गणेश जी “मैं कब आता जाता ?
सदा सर्वदा सभी जगह से जुड़ता मेरा नाता
सुनो सर्वव्यापी मैं तुममें, चेतनता को लाता
यत्नशील जो मुझे चाहता,सदा वर्ष भर पाता”
—————————————-
रचयिता: रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा
रामपुर उत्तर प्रदेश
मोबाइल 99976 15451