भुखमरी का ग्राफ़
मैं बेरोजगार नहीं हूं
कोई लाचार नहीं हूं
तन तोड़ मेहनत से
हिम्मत के दम पर
अपना पेट भरता हूं
मेरा रोजगार
सरकारी रिकॉर्ड में
दर्ज नहीं है, और…
हो भी नहीं सकता
क्योंकि…यह है
रहनुमाओं की
इज़्ज़त का सवाल
यहां फाइलों में
सब हैं खुशहाल
कोई माने या न माने
मैं बेरोजगार नहीं हूं
एक बार फिर कहूंगा
मैं लाचार नहीं हूं
दूर हूं चोरों-दलालों से
घपले और घोटालों से
मैं चुराकर नहीं खाता
कहीं हाथ नहीं फैलाता
कूड़े-कचरे के ढेरों से
प्लास्टिक बीनकर
रोजी-रोटी कमाता हूं
सरकार की लाज बचाता हूं
भुखमरी का ग्राफ गिराता हूं