Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
16 Nov 2017 · 8 min read

बेबस पिता (कहानी)

★★★ बेबस पिता ★★★

°°°°°°°°°●●●°°°°°°°°°°

कितना खुश था पिता ; जब पहली बार देखा था अपने पुत्र का चेहरा जैसे दुनिया की सारी खुशी एक ही पल में उसके अन्तस में समा गई हो, उस नवागंतुक मेहमान के ललाट पर जैसे उस एक पल में उसने अपने संपूर्ण जीवन की एक सुखद, सुन्दर गरिमामय छवि देख ली हो।
मानव मन कितना स्वार्थी होता है एक नवजात शिशु जिसने कुछ ही देर पहले इस धरा पर अपनी आंखें खोली हो……जिसे अभी इतना भी ज्ञान नहीं कि वह कौन है, कहाँ और क्यो आया है, उसके आसपास जो भीड़ खड़ी है आखिर उनसे उसका रिश्ता क्या है……

तभी से हम अपने प्रत्याशाओं का भारीभरकम बोझ …..यह मेरे दुखों का नाश कर हमें सुखद जीवन प्रदान करेगा, हमारे बुढापे की लाठी बनेगा, हमारे कुल का नाम रौशन कर पिता के नाम को शिखर की बुलंदियों तक लेकर जायेगा….उस नौनिहाल के माथे थोप देते है, यहाँ तक की जो सपने जो लक्ष्य हमने अपने लिए निर्धारित किये या देख रखे थे और पूरा न कर सके हों उनको भी साध लेने का एक सुगम जरीया मिल गया हो, ऐसा सोच मन में पाल लेते हैं।

………….अमर के मनोमस्तिष्क में भी आज यहीं सारे सपने कुलाचें मार रहे थे और इन्हीं कारणों से वह अपनी खुशी छुपा नहीं पा रहा था, बच्चे को गोद में लिए अस्पताल की सीढियां उतरते वक्त वह इन्हीं मीठे सपनों में खोया हुआ था तभी अचानक उसकी तंद्रा भंग हुईं जब उसने किसी की मरीयल सी आवाज सुनी …..
…..बेटे कुछ पैसे मिल जाते तो मैं पेट भर खाना खा लेता तीन दिनों से कुछ नहीं खाया भुख से चला नहीं जा रहा…………
अमर जैसे सोते से जगा हो ……..शायद और कोई भी दिन होता तो सही से बीना देखे हीं , मुंडी झटक बीना एक नजर उस दीनहीन निरीह इंसान पर डाले हीं वह आगे बढ़ जाता किन्तु आज इस अत्यंत प्रशन्नता भरे माहौल में इस खुशी के मौके पर वह किसी को भी खाली हाथ जाने देने के पक्ष में नहीं था ।

अमर ने अपने पौकेट से सौ रुपये का एक नोट निकाला और उस बृद्ध के हाथों में देते हुये बोला……….बाबा लो यह पैसे और खाने के साथ – साथ मिठाईयाँ भी खा लेना । पैसा लेते हुऐ बृद्ध ने पूछा …….बाबूजी बड़े खुश लग रहे हो ऐसी कौन सी खुशी मिल गई है आपको?

अमर बोला …….बाबा मुझे पुत्ररत्न की प्राप्ति हुई है आज मैं भी बाप बन गया बाबा इससे बड़ी खुशी शायद ही कोई और हो……।
बाबा मेरे बेटे को ढेर सारा आशीर्वाद देना
बृद्ध ने अमर की बाते बड़े ध्यान से सुनी और डुबती आवाज में बोला…..मै भगवान से प्रार्थना करुंगा आपका पुत्र वर्तमान परिवेश से परे एक आदर्श पुत्र बने मातृ व पितृभक्ति का स्तभ बनें , बेटा यह आपके आदर्शों को अपना आदर्श व आपके सपनोँ को अपना स्वप्न मानकर उन्हें हर किम्मत पर पूर्ण करे।……यह शब्द जैसे- जैसे उस बृद्ध के गले से फूट रहे थे वैसे ही अविरल अश्रुधारा उसके पथराये नेत्रों से बह रहे थे।

अमर किंकर्तव्यविमूढ़ सा उस बृद्ध को उसके नेत्रों से बहते अश्रुधारा को भावविभोर हो अपलक देखता रहा जैसे समझने का प्रयास कर रहा हो उस बृद्ध के नेत्रों से बहते अश्रुओं की परिभाषा। लाख जतन के बाद भी वह कारण परिभाषित नहीं कर पाया था ……..
इसी बीच वह बृद्ध लड़खड़ाते कदमों से उसके आंखो से ओझल हो गया।

अमर एक पल के लिए उद्विग्न हो गया, वह लाख प्रयत्न के बाद भी उस बृद्ध को भूल नहीं पा रहा था जहाँ घर में नये मेहमान या यूं कहें कूल दीपक के आगमन से हर्षोल्लास का माहौल था वही अमर के मनोमस्तिष्क पर उस वृद्ध का मुर्झाया हुआ वह भावशून्य मलिन चेहरा छाया रहा।

अमर समझ नहीं पा रहा था उस बृद्ध ब्यक्ति के कारण, वह इतना व्यथित क्यों है
दिन पे दिन बीतते रहे सबकुछ समान्य हो गया किन्तु अमर की उद्विग्नता कम न हुई , …………उसकी ब्याकुलता दिन ब दिन बढती ही गई।
शहर में कहीं कोई भी बृद्ध भिक्षुक दिखता वह उनमें उस बृद्ध को ढूंढता और हर बार निराशा हाथ लगती। हाँ इस बीच एक परिवर्तन अवश्य आया……. अब वह किसी भी भिक्षु को खाली हाथ वापस नही जाने देता।
किसी ने सच ही कहा है अगर सच्चे हृदय से ढूंढा जाय तो भगवान भी मिलते है……….अमर की प्रार्थना सफल हुई वह बृद्ध भिक्षुक उसे एक मंदिर के बाहर भिक्षाटन करते मिल गया ……..अनायास उसके पैर जैसे वहीं थम गये वह मंदिर के अंदर जा न सका…. …उस बृद्ध के पास गया और उन्हें फिर से सौ रुपये का नोट दिया…….अमर को देखते ही वह बृद्ध भिक्षु उसे पहचान गया और पूछ बैठा……बाबूजी आज ऐसी कौन सी खुशी हाथ लगी जो आप हमें भिक्षा में एकबार फिर से सौ का नोट दे रहे है ।
अमर बोला…….बाबा मेरे आज के इस खुशी का मुख्य कारण आप हैं …..मैं पीछले छः महीनों से आपको पागलों की भाती ढूंढ रहा था किन्तु आप हैं कि मिले हीं नहीं, किन्तु……मैने भी कदाचित हार नहीं मानी…..और देखिये परिणाम आज आप मिल हीं गये।
क्यों बाबूजी आप मुझे क्यो इतना बेचैन होकर ढ़ूंढ रहे थे? क्या बात होगई ? ….
बृद्ध भिक्षु ने सशंकित भाव में पुछा।

बाबा आप जिस दिन पहली बार मुझे मिले थे , मैने आपसे अपने बेटे को आशीर्वाद देने को कहाँ था और आपने हृदय से ढेरों आशीर्वाद दिये थे किन्तु आपके उन्हीं आशीर्वादों ने हमें इतना उद्विग्न कर दिया है, आपने जो भी आशीर्वाद दिया उसमें हमें आपके आत्मिक दर्द का एहसास हुआ। ऐसा प्रतित हुआ जैसे आपके हृदय में दर्द रूपी ज्वालामुखी फटने को तैयार हो……..बाबा आपके आंशुओं ने हमें इनता विचलित कर दिया की मैं उस पल का वर्णन नहीं कर सकता, आपके छेहरे की वो गम्भीरता , शब्दों में छुपे वो दर्द ऐसा महशुस हो रहा था जैसे आपके आंशू सम्पूर्ण जहां को जलमग्न कर देंगे , और जबतक मै आपसे उन गिरते आशुओं का कारण पुछ पाता, आपके हृदयंग स्थिरता पा चूके दर्द का कारण जान व समझ पाता आप मेरे आखों के सामने से ओझल हो चूके थे, मै बदहवास सा इधरउधर देखता रहा किन्तु आप दिखे नही…… बाबा मैं जानना चाहता हूँ आखिर ऐसा क्या घटित हुआ आपके साथ …………जब तक मैं जान न लेता मेरे मन की उद्विग्नता कदापि कम न होगी ।…..अमर बीना रूके एक ही सांस में सब कुछ कह गया।
अमर के बातों को सुन कर बृद्ध के चेहरे की गम्भीरता बढती चली गई ……ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे उनके हृदयांग विचारों का महा समर, भीषण द्वन्द प्रारंभ हो चूका हो…….कुछ पल मौन धारण करने के उपरान्त बृद्ध के कंठ से बस इतने ही बोल फूट सके…….
बाबूजी क्या करेंगे जानकर अतीत के गर्भ में जो विलीन हो चूका उन ऐहसासों को कुरेदने से दुख और तकलीफ़ के सीवाय और कुछ नहीं मिलेगा …..जाने दीजिये जो बीत गया उसे दबा ही रहने दीजिये……यह बोलते वक्त उस बृद्ध के भाव संयत व स्थिर थे उसके चेहरे पर किसी भी तरह के भाव दृष्टिगोचर नहीं हो रहे थे
किन्तु अमर के जिद्द के आगे बृद्ध को झुकना ही पड़ा।
अपनी आपबीती सुनाते – सुनाते बृद्ध अपने अतीत में खो से गये।
चम्पापुर जीले का एक छोटा मगर संपन्न गांव “गेरूआ” जहाँ दो मित्र अपने परिवार सहित रहा करते दीनदयाल एवं यशोवर्धन ….दोनों की मित्रता ऐसी कि लेखक के पास उनकी मित्रता का वर्णन कर पाने के लिए प्रयाप्त शब्द ही नहीं।
साथ जीना तो एक बात किन्तु एक दूजे के बीना मरना भी इन्हें गवारा नहीं था ……. एक ही वर्ष दोनो परिणय सूत्र में बधे यशोवर्धन को दुसरा वर्ष आते आते पुत्ररत्न की प्राप्ति हो गई किन्तु इस मामले में दिनदयाल थोड़े से आभाग्यशाली रहे…….उन्हें लगभग पाँच वर्षों के कठिन इंतजार के बाद पिता बनने का गौरव प्राप्त हुआ था ।
इंसान अमीर हो या गरीबी या फिर मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हो पिता बनने की खुशी सबको एक समान ही होती है दीनदयाल बड़े खुश थे आज उनके घर भोज का आयोजन किया गया दोनों ही मित्र यशोवर्धन और दीनदयाल सुबह से ही भोज की तैयारियों में जुटे थे तब जाकर कही समुचे गेरूआ वासीयों का समुचित सत्कार कर पाये।
समय की अपनी गति है वह उसी समान चलता है दोनों बच्चे धीरे- धीरे बड़े होने लगे यशोवर्धन का लड़का बीएसी में था वह इंजीनियरिंग करना चाहता था जबकि दीनदयाल का लड़का हाईस्कूल की तैयारियों में जुटा था दोनों ही बच्चे पढऩे में कुशाग्रबुद्धि थे अपने-अपने विद्यालय के दोनों सिरमौर थे ।
इधर उसी दौरान एक दुखद घटना घटी ….यशोवर्धन शहर से घर आते वक्त एक ट्रक के चपेटे में आगये घटनास्थल पर हीं उन्होंने दम तोड़ दिया, मित्र को खो देने का गम दीनदयाल जैसे टूट से गये किन्तु उन्होंने हिम्मत नहीं हारी मित्र के लड़के को इंजीनियर बनाकर ही दम लिए… अपने आधे खेत उन्होंने मित्र के बच्चे की पढाई में बेच दिये लेकिन मित्र की धर्मपत्नी से कसम लेकर मित्र के बच्चे को इस बात की भनक तक नहीं लगने दी।
इधर दीनदयाल का बेटा भी मेडिकल की तैयारी करने लगा टेस्ट की परीक्षा पास कर वह मेडिकल में सलेक्ट हो गया दीनदयाल ने अपने बेटे की पढाई में बचीखुची जमीन भी बेच दी….. इसी बीच उनकी धर्मपत्नी उन्हें अकेला छोड़ स्वर्ग सिधार गईं ।
दीनदयाल का लड़का आलोक डाक्टरी की परीक्षा पास कर आगे पढाई के लिए लंदन जाने की जिद करने लगा ……अब जमीन तो बची नही थी अतः दीनदयाल ने घर गीरवी रख दिया उससे भी जब पैसे पुरे ना पड़े तो उन्होंने अपनी एक कीडनी बेच दी और भेज दिया लडके को लंदन।
बृद्ध अभी भी बड़े ही शान्त भाव से अपनी कहानी अमर को सुना रहे थे इधर अमर के आंखों से जैसे गंगा यमुना की धारा बह निकली हो ।
अमर ने उनका पैर पकड़ लिया
बृद्ध समझ नहीं पा रहे थे अमर इतना भावविह्वल क्यों हो रहा है
पुछ बैठे……बाबूजी आप के आंखों से ऐ अश्रू की धारा क्यों बहने लगी और आपने मेरा पैर क्यों पकड़ रखा है।
अमर रुधे गले से बोला चाचा जी आपने जिस लडके को इंजीनियरिंग कराया क्या उस लडके को आपका पैर पकड़ने का भी अधिकार नहीं…….
दीनदयाल को जैसे साप सूंघ गया हो यह सुनकर वो हक्केबक्के से रह गये ।
नियति का यह कैसा खेल है जिसके लिए अमर की माँ से कसम ले रखें थे आज अनजाने में खुद ही उस रहस्य से पर्दा उठा बैठे
अमर ने फिर पूछा चाचा जी आलोक अब कहाँ है और आपका यह हाल कैसे?
बेटे वह लंदन में ही किसी गोरी मेम से शादी कर वहीं सेटल हो गया………कुछ दिनों तक फोन करता रहा आने की बाते करता रहा किन्तु ना खुद ही कभी आया और नाही कभी पैसे भेजे ।
जमीन तो सब पहले ही बीक गया था जिस महाजन से हमनें घर गीरवी रखें थे उसने घर पर कब्जा कर हमें दरबदर की ठोकरें खाने को विवश कर दिया…… अब तो शरीर में न जान बची थी और नाही वह पहले वाली जोश , मरना अपने हाथ नहीं अतः भिक्षा ही एक मात्र सहारा था मरता क्या न करता ……..
ये दीनदयाल के अन्तिम शब्द थे, उनके प्राण पखेरू उड़ गये….
उनका शरीर अमर के गोद में हीं लुढक गया।…………।।।।
……।।।। ©®पं.संजीव शुक्ल “सचिन”
यह थी एक बेबस पिता की कहानी आपको कैसी लगी अपना बहुमूल्य सुझाव अवश्य दें।

Language: Hindi
1 Like · 1126 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
Books from संजीव शुक्ल 'सचिन'
View all

You may also like these posts

दर्द इन्सान को
दर्द इन्सान को
हिमांशु Kulshrestha
जब से हमारी उनसे मुलाकात हो गई
जब से हमारी उनसे मुलाकात हो गई
Dr Archana Gupta
दोहा पंचक. . . . मतभेद
दोहा पंचक. . . . मतभेद
sushil sarna
समय
समय
Deepesh Dwivedi
At the end of the day, you have two choices in love – one is
At the end of the day, you have two choices in love – one is
पूर्वार्थ
ये दुनियां दोधारी तलवार।
ये दुनियां दोधारी तलवार।
अनुराग दीक्षित
" दोस्त दोस्ती और पल"
Lohit Tamta
अहिंसा
अहिंसा
Sudhir srivastava
शाम हो गई है अब हम क्या करें...
शाम हो गई है अब हम क्या करें...
राहुल रायकवार जज़्बाती
कभी कभी
कभी कभी
Mamta Rani
फूल तितली भंवरे जुगनू
फूल तितली भंवरे जुगनू
VINOD CHAUHAN
2497.पूर्णिका
2497.पूर्णिका
Dr.Khedu Bharti
बसंत पंचमी
बसंत पंचमी
Mukesh Kumar Sonkar
भारती-विश्व-भारती
भारती-विश्व-भारती
Jeewan Singh 'जीवनसवारो'
दारू के खतिरा भागेला
दारू के खतिरा भागेला
आकाश महेशपुरी
महाश्रृंङ्गार_छंद_विधान _सउदाहरण
महाश्रृंङ्गार_छंद_विधान _सउदाहरण
Subhash Singhai
Soikeonhacai.live là cổng soi kèo và nhận định kèo bóng đá t
Soikeonhacai.live là cổng soi kèo và nhận định kèo bóng đá t
Soi Kèo Nhà Cái
🙅धूल-महिमा🙅
🙅धूल-महिमा🙅
*प्रणय*
ऑन लाइन पेमेंट
ऑन लाइन पेमेंट
Satish Srijan
विचार
विचार
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
अब तो ख्वाबों में आना छोड़ दो
अब तो ख्वाबों में आना छोड़ दो
Jyoti Roshni
The only difference between dreams and reality is perfection
The only difference between dreams and reality is perfection
सिद्धार्थ गोरखपुरी
वक़्त बदल रहा है, कायनात में आती जाती हसीनाएँ बदल रही हैं पर
वक़्त बदल रहा है, कायनात में आती जाती हसीनाएँ बदल रही हैं पर
Chaahat
यक्षिणी-7
यक्षिणी-7
Dr MusafiR BaithA
मेरे खामोश होते ही
मेरे खामोश होते ही
Madhuri mahakash
*बात सही है खाली हाथों, दुनिया से सब जाऍंगे (हिंदी गजल)*
*बात सही है खाली हाथों, दुनिया से सब जाऍंगे (हिंदी गजल)*
Ravi Prakash
Falling Out Of Love
Falling Out Of Love
Vedha Singh
शिक्षा का सही मार्ग
शिक्षा का सही मार्ग
Dhananjay Kumar
कैसी प्रथा ..?
कैसी प्रथा ..?
पं अंजू पांडेय अश्रु
ग़ज़ल
ग़ज़ल
ईश्वर दयाल गोस्वामी
Loading...