बेटी
हमें पहचानिए , हम हैं कौन
हम नहीं , जग नहीं
इंदिरा नहीं , सुषमा नहीं
महाराणा नहीं , शिवाजी नहीं
जननी रहेगी , तभी जनक रहेगा
हमें पहचानिए , हम हैं कौन
पुत्रों को मान देते हैं , हमें क्यों सताते हैं
हम शक्ति स्वरूपा हैं , मां दुर्गा – लक्ष्मी हैं
कभी सोचा है , हममें क्या कमी है
बेटी कमजोर , नहीं बलवान है
हमें पहचानिए , हम हैं कौन
अंग्रेजो के छक्के छुड़ाए , रानी बनकर
अंतरिक्ष का सपना सच किए , कल्पना बनकर
लोकसभा अध्यक्षपद निभाए , मीरा कुमार बनकर
भरत जैसा वीर दिए , शकुंतला बनकर
हमें पहचानिए , हम हैं कौन
हमें संसार में आने दे , रोके नहीं
वक्त के साथ बदले , घबराएं नहीं
स्नेह के साथ जीने दे , जान से मारे नहीं
रजिया सुल्तान बनने दे , इतिहास रचने दे
हमें पहचानिए , हम हैं कौन