बेटियाँ
बन्द दरवाजों के पल्ले
खुलने लगे हैं
सूरज की पहली किरण की लाली
उन्हें छूने लगी है
पथरीली,अनचीन्ही,उदास पगडंडियों पर
अपने अरमानों की रंगोली
वो रचने लगी हैं
मेरे गाँव की ‘बेटियाँ’ अब
अपने अँधेरे आसमान को
खुद के दीये से
रोशन करने लगी हैं
अनजानी, अजनबी,दुर्गम शिखरों पर
अब ये बेटियां पहुंचने लगी हैं।