बेटियाँ —— ?
है बोझ नहीं ये जान लो तू ,
दुनिया वाले ये मान लो तू।
मिलता है कभी जो उसे मौका,
तो लगाती है वो भी चौका छका ।
तु दो तो मुझे बस एक मौका,
दुश्मन का छुड़ा दूँगी छका।
अब फर्क नही बेटी बेटा,
वो चीज चाहे कोई होता।
माना कुछ बेटी गलत भी है,
तो क्या सब बेटे सही है ।
बेटे-बेटी मे फर्क करना,
थी रीत बनाई पुरानी दुनिया ।
अब वैसी कोई बात नही,
वो पहले वाली बात नही ।
छू रही आसमाँ अब बेटी,
कुछ के आँखो कि चाँद बेटी ।
बस थोड़ा डर है बसा अभी,
घर से निकलती वो कभी-कभी।
डर लगता है चुभती नजरो का,
डर लगता है समाजों का ।
तेरी भी कोई बहन होगी,
माँ, पत्नी और बेटी होगी ।
जब घूरते हो गैरों को ऐसे,
क्या वो भी झेलते होंगे ऐसे ।
चाहे वो कोई आम लड़की,
या करती हो वो नाम लड़की।
है बोझ नहीं ये जान लो तू ,
दुनिया वाले ये मान लो तू।
—— मंचन कुमारी (Shandilya Manchan) 19/01/2017 ?