बेटा तेरे बिना माँ
ओ मेरी माँ ओ मेरी माँ
एक पल भी ना रह पाए, बेटा तेरे बिना।
क्षण में व्याकुल हो जाए, बेटा तेरे बिना माँ।।
तेरे साथ रहु मै जब तक, होता एक एहसास
रहता हरपल खुश मेरा मन, सुनकर तेरी बात
ममता की मूर्ती तू महिमा निराली, जानें ये दुनियां सारी
तेरी दया से हर दुखियों का, भरती झोली खाली
शेरावाली – शेरावाली, हे माँ शेरावाली
ज्योतावली – ज्योतावली, हे माँ ज्योतावली
हर मोड़ पे जी घबराए, मैया तेरे बिना।
क्षण में व्याकुल हो जाए, बेटा तेरे बिना माँ।।
जगजननी, जगपालक, जननी, जग तेरा परिवार
हर पापी, अज्ञानी नर को, करती भव से पार
फर्क सही, क्या गलत है मैया, तू बतलाती पल में
राह दिखाती, ज्ञान की मैया, बेटा को पलभर में
मेहरोवाली – मेहरोवली, हे माँ मेहरोवाली
शयामामाई – शयामामई, हे माँ श्यामामई
दर्शन बिन ना, रह पाए, नैना तेरे बिना।
क्षण में व्याकुल हो जाए, बेटा तेरे बिना माँ।।
✍️ बसंत भगवान राय
(धुन: सजना तेरे बिना)