बेचना चाहता हूँ! / MUSAFIR BAITHA
बाज नौकरीशुदा लोग
भविष्य निधि बेच डालते हैं
जब वर्तमान की आसन्न चुनातियाँ
भविष्य बचाने पर भारी पड़ती होती हैं।
सामने की चुनौती का सामना करना
ज्यादा जरूरी है
पहले जरूरी है
पहली जरूरत है!
कोई मुझसे मेरी दशा पूछे
और पूछे कि क्यों मैं उम्रभर की संचित
अपनी तमाम शब्द निधि बेचना चाहता हूँ!