बेंटियो का ममत्व
बेटियां ना चाहते हुए भी मां के आंसुओं की वजह बनती हैं।
आंचल में दुबकी रही जो सदा ममता का विरह सहती है।।
कहते हैं पराई होती हैं बेटियां पर मां
कहां यह समझती है।
बेटों से अतिरिक्त स्नेह बेटी के लिए मां दिल में संजोए रखती है।।
बेटी फिर कही दूर देश में बैठकर ,
मां को अपने आस पास खोजती है,
कुछ सवालों की उधेड़बुन में वो खोई रहती है।
दवा देती थी कभी मैं तुमको।
आज समय पर ले लेती हो ना?
मेरे खयालों में सदा रहती हो ।
अपना ख्याल रखती हो ना?
अकेले रहती हो पता है मुझे पर,
अकेलापन तो महसूस नहीं करती हो ना?
मैं तुम्हें ही हर पल सोचती रहती हूं
तुम मुझे याद करती हो ना?
जब भी देखती हूं आईना, तुम्हारी छाया लगती हूं
मां मैं तुम्हारे जैसी ही लगती हूं ना?