बुद्ध में कुछ बात तो है!
कुछ बात तो है ही बुद्ध में
जो दुनिया उनकी दीवानी है
पूरब से लेकर पश्चिम तक
यही सूरत जानी-पहचानी है…
(१)
जिनके चलते इस देश का
चारों ओर इतना सम्मान है
उनके वजूद को झुठलाना
केवल एक हरक़त बचकानी है…
(२)
भारत का इतिहास है क्या
आख़िर बौद्ध धम्म के सिवा
नालंदा जैसा विश्वविद्यालय
इसकी अज़मत की निशानी है…
(३)
गौरवशाली हमारा अतीत
मटियामेट करने के लिए
सरकार की देखरेख में
आजकल चल रही मनमानी है…
#geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#lordbuddha #gautambuddha
#GuruPurnima #buddhism
#NalandaUniversity #education
#अप्प_दीपो_भव #स्वनिर्मित #बौद्ध