बुद्ध भगवान की शिक्षाएं
त्यागो तम अज्ञान, ज्ञान की ज्योति जलाओ
त्याग असीमित कामनाएं, शुद्ध बुद्ध हो जाओ
त्यागो हिंसा द़ेष अहं, सुख शांति के सुमन खिलाओ
मानवता के लिए समर्पित, गीत प्रेम के गाओ
दुख ही दुख है वासनाओं में, संसार दुखों का घर है
कर तृष्णा का त्याग, आत्मा अजर अमर है
पा ले पद निर्वाण, पवित्र ज्ञान अंतर्मन है
अष्टांग मार्ग सद ज्ञान, शुद्ध बुद्ध दर्शन है
आओ शुद्ध संकल्प करें, अंतर्मन ज्ञान जगाओ
आओ शुद्ध बुद्ध हो जाओ, आओ शुद्ध बुद्ध हो जाओ
शुद्ध कर्म शुद्ध आचरण, शुद्ध ज्ञान जागरण
आओ शुद्ध संकल्प करें, विकारों का करें मार्जन
शुद्ध बार्ता शुद्ध प्रयत्न, मार्ग शुद्धि के सारे यत्न
शुद्ध स्मृति शुद्ध समाधि,हर लेगी सब आधि व्याधि
अष्टांग मार्ग है,सहज समाधि
आओ पवित्र जीवन अपनाओ,आओ शुद्ध बुद्ध हो जाओ
करो आत्म कल्याण, जीवन सफल बनाओ
प्रेम और करुणा बरसाओ,आओ शुद्ध बुद्ध हो जाओ
मानवता पोषित हो जग में,अंतस अपने बुद्ध जगाओ
आओ शुद्ध बुद्ध हो जाओ,आओ शुद्ध बुद्ध हो जाओ
सुरेश कुमार चतुर्वेदी