बीमार क़ौम
हम तो एक बीमार क़ौम हैं
जाहिल और गंवार क़ौम हैं…
(१)
इतनी जल्दी क्यों सुधरेंगे
आदत से लाचार क़ौम हैं…
(२)
तरक्की की राह में अपनी
ख़ुद ही एक दीवार क़ौम हैं…
(३)
नब्बे फीसदी अवाम की
सबसे बड़ी ग़द्दार क़ौम हैं…
(४)
न कोई ख़ोज न कोई ईजाद
ज़हानत में बेकार क़ौम हैं…
(५)
ढोए जा रहे मूर्दा रिवाजें
म्यूजियम की हकदार क़ौम हैं…
#Geetkar
Shekhar Chandra Mitra
#यह_आज़ादी_झूठी_है #अत्याचार
#औरत #अपराध #अन्याय #चीख
#JusticeForAll #RapeVictims
#rape_culture #woman #India