बिहार
माँ सरस्वती , ? करते हुए आप सभी सम्मानित साहित्य- प्रेमियों को सादर प्रणाम । आप सभी को बिहार दिवस की ढ़ेरों सारी शुभकामनाएं ।
नमन ? :-
दिनांक :- 22/03/2021
दिवस :- सोमवार
विषय :- बिहार
आप बोलों हम बोलो कि हम बिहार है ,
कुछ कर्त्तव्य और कुछ अपना अधिकार है ।
मिथिला पुत्री जनक लली की ये बिहार है, हाँ बिहार है
मधुबनी चित्रकला , मिथिला पेंटिंग से जानता जिसे संसार है ।
हाँ वह बिहार है ।
जहां आम , लीची की बाग़ान है ,
खेतों में भरा धान है ।
वहाँ की धरती ही महान है ,
उसी धरती की
हम रोशन इंसान हैं ।
विद्यापति , दिनकर यही का कवि नागार्जुन है ,
दुनिया को आर्यभट्ट यहीं से दिया शून्य है ।
हम बिहारियों का कुछ अलग – अलग गुण है ,
तब ही तो हम सम्पूर्ण है ।
✍️ रोशन कुमार झा
सुरेन्द्रनाथ इवनिंग कॉलेज,कोलकाता
ग्राम :- झोंझी , मधुबनी , बिहार,
साहित्य संगम संस्थान , पश्चिम बंगाल इकाई (सचिव )
मो :-6290640716, कविता :- 19(43)