बाल साहित्य
विषय – बाल साहित्य
बच्चों को जो साहित्य भाता है ।
जो रोचक भाषा में लिखा जाता है,
वह बाल साहित्य कहलाता है ।।
इसके साहित्यकार बच्चों जैसे बन जाते हैं ।
तभी तो बच्चों के मन को भाँपकर बच्चों के लिए लिख पाते हैं ।।
बाल साहित्य बच्चों का मनभावन होता है।
ये साहित्य, बाल मन में गोता है ।।
दादी नानी की कहानियाँ इसके अंतर्गत आतीं ।
बाल साहित्यकारों की कविताएँ बच्चों के मन को भातीं ।।
– नवीन कुमार जैन