बाल श्रम विरोधी
सब मिलकर प्रयास करें ,
बाल श्रम विरोधी बनें ,
हठात देश की यश बढ़ायें ,
बच्चों का भविष्य सवारें।
बच्चों की शिक्षा का ,
हम उचित प्रबंध करें ,
अपनी अग्रवर्ती नस्ल का
दीप्तिमान भावी चुनाव करें ।
आधुनिक काल के बच्चे ,
होते प्रभूत सुकुमार है ,
इनको न दुर्गति में झोंको ,
इनसे न पारिश्रमिक कराओ।
बाल श्रम एक अपराध है ,
जिनके अपराधी आप है ,
इनको दासत्व आजाद करें ,
इनसे ना आप श्रम करायें।
देश को तरक्की कराना है ,
बच्चे को शिक्षा दिलाना है ,
जहाँ का सुरक्षित है बच्चा ,
वहाँ का भविष्य होगा अच्छा।
पुण्य के भागीदारी बनें ,
बाल श्रम विरोधी बनें।
लेखक :- उत्सव कुमार आर्या
जवाहर नवोदय विद्यालय बेगूसराय, बिहार