बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून कविता
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस 12 जून
बाल श्रम
बच्चों से काम करवाते हम सब
कोई नहीं ध्यान देता इनकी तरफ
बगैर परवाह करें जी रहे हैं
अब आपको फिक्र नहीं उनकी तरफ।
खेतों में साथ काम कर हाथ बटवा रहे
खानों में काम कर हाथ बटवा रहे
मजदूरी भी मजदूरी भी कर रहे
साथ देते मां बाप का मजदूरी में
हम सब क्यों अनदेखा कर रहे हैं।
आप सबको मालूम होना चाहिए
ना काम कराए बच्चों से ऐसा मालूम होना चाहिए।
14 साल से कम बच्चे अगर करते हैं मजदूरी
वह सब कहलाते हैं बाल श्रम मजदूरी
बच्चों को विद्यालय भेजो शिक्षा ग्रहण करवाओ
पढ़ाई लिखाई निपुण हो ऐसी रीत चलाओ
बाल श्रम पर जल्द से जल्द रोक लगाओ
बच्चे ज्यादा श्रमिक है पढ़ाई रोक रहे बीच में
इनको बताने वाला नहीं क्यों रोक रहे बीच में
मां बाप इनके अनपढ़ आगे बढ़ पाए
खान मनजीत कह शपथ लें बच्चों को हमेशा आगे बढ़ाएं।
ना बाल मजदूरी करवायें।
बाल मजदूरी करवाना एक कानूनी अपराध है
बच्चों के साथ मारपीट करना भी एक कानूनी अपराध है
उनको डांटना उनके दिमाग में
अनाप-शनाप कहना भी अपराध है
गालियां देना गुस्से से बोलना
यह सब भी एक तरह से अपराध है
बच्चों को खुले गगन में मस्ती कर लेने दो
पढ़ाई के साथ खेलकूद भी कर लेने दो
दिमाग पर कभी भी उनके जोड़ना डालो
आज पर काम का प्रेशर ना डालो।
बाल श्रम को रोकेंगे
मजदूरों को भी टोकेंगे
माओ को भी रोकेंगे
दादा को भी टोकेंगे।
खान मनजीत भावड़िया मजीद
गांव भावड़ तहसील गोहाना सोनीपत हरियाणा