*बाल कवि सम्मेलन में सुकृति अग्रवाल ने आशु कविता सुना कर सबको चकित कर दिया*
बाल कवि सम्मेलन में सुकृति अग्रवाल ने आशु कविता सुना कर सबको चकित कर दिया
———————————————————-
नौ वर्षीय आशु कवयित्री सुकृति अग्रवाल ने दिनांक 30 नवंबर 2020 को गूगल मीट पर ऑनलाइन बाल कवि सम्मेलन में भाग लिया ।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एवं मंच संचालक श्री अशोक गोयल (पिलखुआ निवासी ) तथा मुख्य अतिथि कविवर श्री अटल मुरादाबादी थे। सुप्रसिद्ध कवयित्री अनामिका अंबर की झलक देखकर कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों के साथ- साथ सभी दर्शकों और श्रोताओं का उत्साह दो गुना हो गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि संगम के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल ने की।
आपके ही जन्मदिन के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
जब मैंने श्री अशोक गोयल को बताया कि मेरी पोती सुकृति अग्रवाल आशु कवयित्री है तथा यह किसी भी विषय पर तत्काल कविता बनाकर प्रस्तुत करने की क्षमता रखती हैं। तब उन्हें बहुत प्रसन्नता हुई तथा उन्होंने उसी समय विषय दिया कि बिटिया “जन्मदिन” पर कोई कविता सुनाओ । आज तो हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश मित्तल जी का जन्मदिन है। यह सुनकर चुनौती को तत्काल सुकृति अग्रवाल ने स्वीकार किया और कुछ ही सेकंड में एक कविता बनाकर सबके सामने प्रस्तुत की। सुकृति अग्रवाल की कविता को सुनने के पश्चात तालियों की गड़गड़ाहट से कवि सम्मेलन गूंज उठा। वाह-वाह के स्वर चारों ओर से सुनाई पड़ रहे थे । अटल मुरादाबादी जी ने कहा कि यह बहुत सुंदर कविता है। श्री अशोक गोयल ने कहा यह बड़ी बात है कि कोई कम उम्र का व्यक्ति बच्चा पूरे आत्मविश्वास के साथ कविता बनाकर प्रस्तुत कर दे ।बीना गोयल जी श्रेष्ठ कवयित्री तथा श्री अशोक गोयल की पत्नी हैं । उन्होंने सुकृति अग्रवाल को अपना आशीर्वाद प्रदान किया ।
बाल कवि सम्मेलन बहुत अच्छा चला। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगदीश मित्तल के सानिध्य में तथा श्रीमती अनामिका अंबर की प्रेरणादायक उपस्थिति में कवि सम्मेलन में बच्चों ने अत्यंत सुंदर प्रस्तुतियाँ कीं। बच्चों की आयु बहुत कम थी लेकिन उनकी काव्य प्रतिभा तथा मंच पर खड़े होकर अपनी बात कहने का अंदाज सभी को बहुत अच्छा लग रहा था।
इस प्रकार के बाल कवि सम्मेलन दुर्लभ ही होते हैं । अशोक कुमार गोयल (पिलखुआ निवासी) ने अपनी उर्वरा कल्पनाशीलता से यह जो अद्भुत आयोजन किया, उसके लिए उनकी जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है ।
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा
रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451