बाल कविता : नया नियम है
बाल कविता : नया नियम है
*******************************
दो किताब दो कापी
हाथों में ले – ले कर जाती ,
हमने पूछा” गुड़िया !
यह क्या नहीं बैग में आती ?”
गुड़िया बोली “नया नियम है
बैग न होगा भारी,
इसीलिए हाथों में ढोना
बच्चों की लाचारी”।।
==========================
रचयिता :रवि प्रकाश ,बाजार सर्राफा, रामपुर