बालिग या नाबालिग कैसे तय करेंगे आप ?
नाबालिग कहती है सरकार जिन्हें ,
क्या वो वास्तव में नाबालिग है ?
होश संभालते ही जिनके हाथों में ,
मोबाइल थमा दिया जाए हो ही जाते ,
हैं वो परिपक्व और बालिग ।
फिर सोशल मीडिया और यू ट्यूब से
नाता जुड़ जाता और हर प्रकार का ज्ञान ,
मिलता जहां से फिर काहे के वो नाबालिग ।
शादी की उम्र १८ करो या २१वर्ष कोई तुक नहीं,
जघन्य अपराध करते जब किशोर आयु के बच्चे,
तो हमें समझाए कहां से हुए वो नाबालिग ?
अतः शादी की उम्र आप निर्धारित नहीं कर सकते,
१० वर्ष के कम और उससे अधिक उम्र बच्चे ,
चाहे लड़का हो या लड़की ,
आज कल जल्दी सयाने हो जाते हैं।
शारीरिक और मानसिक रूप से ।
इसीलिए यह निर्णय अभिभावकों पर ही छोड़ें ,
क्योंकि वही समझ सकते है उनकी संतान ,
नाबालिग है या बालिग ।