बार बार आता रहे ,खुशियों का नववर्ष।
बार बार आता रहे ,खुशियों का नववर्ष।
जीवनभर आनंद हो, सबको होवे हर्ष।
नये वर्ष उन्नति करें, नया नया उत्कर्ष।
सजा संजोए याद में, बीता पिछला वर्ष।
जीवन में विकसित हो, भाग्य का पुष्प अनूप ।
नये वर्ष पर गुनगुनी , प्रातकाल की धूप ।।
नया वर्ष ताजगी दे , नया काम शुरुआत ।।
खुशियों से घर भर जाए, होवे ऐसी बात ।।
नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएँ #2025
विन्ध्य प्रकाश मिश्र विप्र