बारिश की बूंद
शीर्षक – बारिश की बूंद*
************
सच तो बारिश की बूंद हमें सुकून देती है।
एक मौसम में चाहत की सोच बयां करती हैं।
हां बारिश की बूंद ही तो शुरुआत करतीं हैं।
समुद्र और नदियां बारिश की बूंद का सच हैं।
अगर शुरुआत ही बारिश की बूंद करती हैं।
सच तो हमारे मन भावों की सोच रहती हैं।
बारिश की बूंद ही जीवन के सच को कहतीं हैं।
अगर तुम चाहो और जिंदगी में हम निभाते हैं।
अब सोचो बारिश की बूंद तो एक ही होती हैं।
हम सभी के मन को सुकून का एहसास देती हैं।
अर्थ काम और मोक्ष का सच बारिश की बूंद देती हैं।
निःस्वार्थ भाव जिंदगी बारिश की बूंद समुद्र बना देती हैं।
बारिश की बूंद ही तो हमारे मन भावों की सोच बनानी हैं।
सच तो बारिश की बूंद कुछ प्रेरणा हकीकत कहतीं हैं।
**********************
नीरज अग्रवाल चंदौसी उ.प्र