बाबा साहेब अम्बेडकर
बाबासाहेब
बाबा साहेब अम्बेडकर ने रचा इतिहास,
सबको समता कर बना दिया संविधान।
दलित पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का रखा ध्यान,
ना छोटा ना बड़ा सबको बताया एक समान।
इस तरह का आदमी मुश्किल से मिलता है,
हिंदु धर्म को छोड़कर बौद्ध में लगाया ध्यान।
बाईस प्रतिज्ञा है आदमी को सफल बनाने की,
इनके रास्ते पर चलकर अच्छा बनाया इंसान।
लिखे संविधान की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है,
इंसान को इंसान बनाया ऐसा है संविधान।
सारा देश बाबासाहेब अम्बेडकर का है दिवाना,
संविधान है अच्छा कमी दूर कर दी सारी तमाम।
महिला भी, बच्चे भी, बुड्ढे भी सब एक समान,
ना कोई श्रवण ना कोई शुद्र है सारे एक समान।
खान मनजीत भी संविधान की पालना करता है,
दुःख सुख सबके सांझा कर अपने करता काम।
खान मनजीत भावड़िया मजीद
गांव भावड़ तहसील गोहाना सोनीपत हरियाणा
9671504409