बाबा रोशन
धन धन बाबा रोशन जी
******************
धन धन बाबा रोशन जी
तेरी महिमा है अपरंपार
सारे जग दा तू रखवाला
गुण गांवदा सारा संसार
जग नूँ तारण सी आया
दुखियाँ दा है दुख हराया
सूली नूँ सी सूल बनाया
शक्ति दा भरया भंडार
मस्ताना जी दा चेताया
कोई वी नहीं ठहर पाया
दर्शन पा के तर जावण
संगता दी हो सरकार
कष्ट सहके तप कमाया
मुर्शद दा नाम है कमाया
धन सतगुरु नारा लाया
दिता पापी नूँ दिता तार
ओखा वेला अज आया
चेहरे ते नूर नूरी छाया
तेरी माया तू ही जाने
बंदा ता हुंदा ए लाचार
संगत ने अर्जां लाइयां
चीखां मार देन दुहाइयाँ
मस्तानाजी बख्शनहार
सांईं दा जीवन उद्धार
सूखविंद्र करे अरदासां
कुदरत ते डोरां हैं आसाँ
तंद प्रेम दी टूटे नांही
बाबा रोशन रुप निहार
*****************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)