बाबासाहेब भीमराव रामजी अंबेडकर जी की पुण्यतिथि ६दिसम्वर
धन्य हुई ये धरा महू की, धन्य ये मध्य प्रदेश हुआ
धन्य ये सारा विश्व हुआ जब अम्बेडकर का उदय हुआ
बरस १८९१ में, जन्मा भारत का एक सितारा था
माता भीमाबाई पिता राम का, अदभुद राज दुलारा था
तीक्ष्ण बुद्धि प्रतिभा का धनी बालक
भीमराव रामजी सकपाल कहाया
एक देशस्थ गुरुदेव उनका अंबेडकर नाम धराया
देश विदेश में शिक्षा से उनने अपना नाम कमाया
विधि राजनीति अर्थशास्त्र का
उनने प्रकाश फैलाया
शोषित दलित और पीड़ित की एक मुखर आवाज बने समता लाने को समाज में संघर्ष के वे पर्याय बने
न्याय समानता और स्वतंत्रता
भारत का संविधान बनाया
प्रकाश पुंज बन गए बाबा
जन-जन को एक पथ दिखलाया तुमने अपनी प्रतिभा से दुनिया को लोहा मनवाया
कोटि-कोटि नमन चरणों में
तुमने भारत मां का मान बढ़ाया
सुरेश कुमार चतुर्वेदी