Sahityapedia
Login Create Account
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
10 Jun 2020 · 4 min read

बातचीत – पार्ट 1

(इस कहानी में बताए गए पात्र काल्पनिक है। )
‘आगे का कुछ सोचे हो’ “अनवर ने मासूमियत से फ़ोन पर पूछ लिया”
“इंदु” कुछ समय ख़ामोश रही और जवाब आया ‘क्या’ ?
शाम का वक़्त और सारा शहर जहां बंद की स्थिति में हो तो उससे मिल पाना नामुमकिन था ।
‘ख़्याल आया फ़ोन मिलाया जाए’
अक्सर हमारी बातें शुरू चाहे जहा से हो बात ‘फ्यूचर’ पा आ रुकती है ।
आज की बातें भी वही से शुरू हो रही थी ।
फ़ोन की रिंग उठाते हुए
‘मैंने सबसे पहले कहा “हैल्लो”
कैसी हो ?
उधर से जवाब आया ‘ठीक हु’ तुम बताओ ?
मैनें साँसे भरते हुए कहा ‘ हां’ ” मैं भी ठीक हु ” ।
और फिर वही जो अक्सर हम अपनी बातों में ले आते है “और बताओं” का सिलसिला शुरू हो गया ।
“और बताओ” एक ऐसा शब्द है जिसे सुनकर ऐसा लगता है कि बातें ख़त्म होने वाली है ।
ये शब्द कभी कभी “इग्नोर” जैसा फ़ील करवा देता है ।
और बताओं से शुरू हुई बातें और हमनें धीमें स्वर में कहा – “क्या बताऊं” ?
उसने तुरंत कहा – ” जो तुम्हारा दिल करें “।
अब बातें दिल पे आने लगी , और जब बात दिल की होती है तो हमें अपना ‘फ्यूचर’ दिमाग मे घूमने लगता है ।
हालांकि ऐसा प्रेम में होता नही है ।
बातों ही बातों में मैंने पूछ लिया तब “आगे का क्या सोची हो” ?
उसकी और हमारे बातों के दरमियां सन्नाटा पसर गया ।
शायद ये सवाल ही ऐसा हो , अक्सर लोग ख़ामोश ही हो जाते है ।
मग़र फिर भी उधर से जवाब आया “हा पढ़ रही हु और कोशिश करूंगी अच्छा करने का ” । उसने दबी आवाज़ में कहा ।
कोशिश नहीं कुछ अच्छा करों ..तुम पढ़ाई में बिल्कुल ज़ीरो हो ।
‘मैंने उसे थोड़ी उचे आवाज़ में कहा’
हा तुम तो मुझें “ज़ीरो” समझते ही हो तुम्हें लगता मैं कुछ नही कर सकती ।
‘उसने भी गुस्से भरे लहज़े में कहा ।’

अक्सर प्रेमी और प्रेमिका की शाम की ये बातें रोमांटिक होती होगी और होनी भी चाहिए । और जरूरी तब भी होता जब काफ़ी वक़्त से मिले न हो ।
लेकिन सीन यहां का कुछ और ही है । बस आनंद लेते जाइये ।
और फिर कुछ सोचने के बाद ‘हा मैं “ज़ीरो” ही हु लेकिन तुम्हें तो कोई दिक्कत नही है न ? ‘उसने सवालिए लहज़े में पूछा ‘
मैंने भी समझदारी के साथ दो लाइनें बोल डाली
“नेहा धूपिया” को याद करते हुए ।
“तुम्हारी लाइफ है तुम्हें बिल्कुल आज़ादी है जो चाहों करो हमें भला क्यों प्रॉब्लम “। ‘मैंने भी मज़किये लहज़े में जवाब दिया ।
ये शब्द सुनते ही हमारे फ़ोन कॉल के बीच सन्नाटा छा गयी । जैसे मानों फ़ोन कट चुकी हो ।
मग़र थोड़ी देर बाद जवाब आया ” अच्छा “।
‘उसने लंबी सांसे लेते हुए कहा’।
और फ़िर अंग्रेजी में कुछ बड़बड़ाई ….।
“हा बिल्कुल ‘नेहा धूपिया’ वाला ।
और तपाक से उसने एक और सवाल पूछ लिया ।
क्यों तुम्हारा कोई” स्टैंड “नही है क्या? ‘उसने प्रश्नवाचक चिन्ह लगाते हुए कहा । ‘
मामला थोड़ा सीरियस होता दिख रहा था ।
हमने तुरन्त कहा “नही हमारे फैमिली में स्टैंड शादी से पहले नही लिया जाता ” ।
वो फ़िर से ख़ामोश हो गयी ..”क्यूं चुप क्यों हो गयी”?
‘मैं नर्म लहज़े में पूछा ।’
और अचानक सवाल बदल कर हम वही पहुच गए
“और बताओं ”
सवाल काटते हुए हमनें पूछ लिया “वैसे स्टैंड क्या होता” ?
अंग्रेजी थोड़ी ख़राब है ‘हमनें मुस्कुराते हुए कहा’ ।
उसने बिना देर किए बोल पड़ी ‘मुझे भी नही पता’
‘अंग्रेजी मेरी भी ख़राब है ‘ मुस्कुराते हुए बोल पड़ी ।
मैं थोड़ा देर शांत रहा और सोचने लगा जवाब तो देना चाहिए मुझें ।
और तपाक से पूछा “स्टैंड का मतलब मेरे शब्दों में सुनना चाहोगी “।
“हा बताओं ” ‘उसने धीमे स्वर में कहा ‘।
तुम कही साईकिल के स्टैंड की तो नही बात कर रही ‘मज़किये लहज़े में मैन पूछा’।
हा हा वहीं । ‘ उसने मुस्कुराते हुए कहा’।
साईकिल या बाइक का स्टैंड समझ रही हो न वो क्या करता है ? ‘ मैंने सवालिए लहज़े में पूछा’
वो बाइक या साईकिल को खड़ा रखता है और उसे गिरने से बचाता है ।
उसी तरह परिवार में भी होता एक स्टैंड । अगर उसे हटा दोगे तो परिवार गिरने लग जाती है और उसे खड़ा रखने के लिए परिवार का मुखिया “स्टैंड” की तरह काम करता है ।
और मैंने फिर पूछा ‘कैसा लगा जवाब?’
“अच्छा है”। ‘उसने थोड़ी लंबी सांसे लेते हुए कहा’।
सच हमेशा से ही कड़वा होता है । ‘ मैनें उदाहरण देते हुए कहा’ ।
अगर तुमसे मैं वो बातें करने लग जाऊ तो तो तुम अभी के लिए बहुत ज्यादा खुश भी हो जाओगी और ये महसूस करोगी कितना ‘प्यार’ करता हु ।
और अगर सच बातों से रूबरू करवाने लगूंगा तो “दुश्मन” ।
नही मैं क्यू “दुश्मन” समझूँगी और कभी नही समझती । ‘ उसने दबे दबे स्वर में कहा’।
आदत से मजबूर मैं भी “और बताओं” जैसा सवाल पूछ लिया ।
“तुम ही बोलो” ‘बिना देर किए उसने ज़वाब दिया’
मानों ये जवाब रटा हो ।
ये सारी बातें तुम्हारे ही फ़ायदे के लिए है अभी भले ही बुरा लग रहा हो ।
तभी उधर से एक और अंग्रेजी के शब्द “सिम्प्थी” आ पहुचा ।
“यार ये अंग्रेजी में क्या बोलती हो” ? ‘मैंने मज़किये लहज़े में कहा ‘।
ज़रा मतलब भी बता दो ।
‘काहे की अंग्रेजी ख़राब है बचपन से और शायद इसलिए भी पसंद नही करते’।
कुछ समय हमारी बातों के दरमियां इक हंसी गूंज उठी ।
मैंने भी उस हँसी में अपनी हँसी घोल दी ।
और फिर वही सवाल की “आगे का कुछ सोची हो” ?
और फ़िर हँसते हँसते शामें खुशहाल हो गयी ।

-हसीब अनवर

Language: Hindi
2 Likes · 575 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.
You may also like:
वक्त बड़ा बेरहम होता है साहब अपने साथ इंसान से जूड़ी हर यादो
वक्त बड़ा बेरहम होता है साहब अपने साथ इंसान से जूड़ी हर यादो
Ranjeet kumar patre
सनातन के नाम पर जो स्त्रियों पर अपने कुत्सित विचार रखते हैं
सनातन के नाम पर जो स्त्रियों पर अपने कुत्सित विचार रखते हैं
Sonam Puneet Dubey
Success Story -3
Success Story -3
Piyush Goel
"बुलंद इरादों से लिखी जाती है दास्ताँ ,
Neeraj kumar Soni
बनें जुगनू अँधेरों में सफ़र आसान हो जाए
बनें जुगनू अँधेरों में सफ़र आसान हो जाए
आर.एस. 'प्रीतम'
युवतियों को देखकर भटक जाता हूँ रास्ता
युवतियों को देखकर भटक जाता हूँ रास्ता
पूर्वार्थ
रमेशराज के बालमन पर आधारित बालगीत
रमेशराज के बालमन पर आधारित बालगीत
कवि रमेशराज
आपके
आपके "लाइक्स"
*प्रणय*
नया साल
नया साल
'अशांत' शेखर
प्रेम
प्रेम
Pratibha Pandey
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Mahendra Narayan
यादों की किताब बंद करना कठिन है;
यादों की किताब बंद करना कठिन है;
Dr. Upasana Pandey
हिन्दी दोहा बिषय-ठसक
हिन्दी दोहा बिषय-ठसक
राजीव नामदेव 'राना लिधौरी'
दिल से गुज़र के
दिल से गुज़र के
Dr fauzia Naseem shad
अलमस्त रश्मियां
अलमस्त रश्मियां
विनोद वर्मा ‘दुर्गेश’
भारत हमारा
भारत हमारा
Dr. Pradeep Kumar Sharma
"उसूल"
Dr. Kishan tandon kranti
लाल उठो!!
लाल उठो!!
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
बेटियों  को  रोकिए  मत  बा-खुदा ,
बेटियों को रोकिए मत बा-खुदा ,
Neelofar Khan
आप अपनी नज़र फेर ले ,मुझे गम नहीं ना मलाल है !
आप अपनी नज़र फेर ले ,मुझे गम नहीं ना मलाल है !
DrLakshman Jha Parimal
अगर किसी के पास रहना है
अगर किसी के पास रहना है
शेखर सिंह
आप जीवित इसलिए नही है की आपको एक दिन मरना है बल्कि आपको यह ज
आप जीवित इसलिए नही है की आपको एक दिन मरना है बल्कि आपको यह ज
Rj Anand Prajapati
पद्धरि छंद ,अरिल्ल छंद , अड़िल्ल छंद विधान व उदाहरण
पद्धरि छंद ,अरिल्ल छंद , अड़िल्ल छंद विधान व उदाहरण
Subhash Singhai
माफ़ कर दे कका
माफ़ कर दे कका
डॉ विजय कुमार कन्नौजे
सत्य
सत्य
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
सुकून
सुकून
इंजी. संजय श्रीवास्तव
नारी की शक्ति
नारी की शक्ति
Anamika Tiwari 'annpurna '
ये दुनिया गोल है
ये दुनिया गोल है
Megha saroj
4433.*पूर्णिका*
4433.*पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
भरोसे का बना रहना
भरोसे का बना रहना
surenderpal vaidya
Loading...