बांटो मत
रोटी की चिंता नहीं, मिली भूख पर जीत।
हुआ लक्ष्य आसान अब, हर पग पर है मीत।।
सत्य सनातन की व्यथा, किससे पूछो जाय।
पंच तत्व खुद में लड़े, शंभू गए घबराए।।
मानव सब इस धरा के, सहज सनातन पूत।
हिंदू बचा सपूत बस, बाकी भए कपूत।।
सत्य सनातन प्रकृति है, पूजे पत्थर पेड़।
पूरी धरा समान एक, मत डा रो तुम मेड़।।