बहुत नजरे चुराते हो
बहुत नजरे चुराते हो
बढ़ा दमन बचाते हो….
ज़रा सा अब ये करो तुम
हमें अपने दिल से निकालो तुम तोहम जाने……,
ये रास्ते है बहुत मुश्किल
हमें चलना पढ़ेगा फिर भी
सुनो
आसानी से मंजिल पर पहचान पाओ तो हम जाने……
वो कोई ख्वाब था बुरा सा
उसे
अब याद क्या करना .
चलो अब तक जो गुजरा सो गुजरा
अब याद क्या करना
खुदा के वास्ते अब मुस्कुराओ तो हम जाने…
कभी ये सोच के देखो
के हर इंसान मुहब्बत के
बिना कितना अधुरा है….
खफा भी उसी से होता है
जिसे वो सब से ज़ियादा प्यार करता है…..
हमारी बात बिल्कुल सच है
जो तुम जान पाओ तो हम जाने………..💐💐💐💐💐💐✍✍✍✍✍✍✍शबीनाज़