बसंत
सर्दी का बस
अंत हो गया
आसमान का रंग सुनहरा और
धरती का रंग पीला
हो गया
सरसों के खेत में
पगडंडियों पर पीली परछाइयों सी
नाचने लगी पीले फूलों की
तितलियां
सबके लबों पे एक मुस्कान खिली
पतझड़ की शाम ढली
बसंत का पीले सितारों की
नारंगी चुनर की पतंग उड़ाता
हर दिशा
पीला प्रकाश फैलाता
मां सरस्वती की स्तुति गाता
सबकी मनोकामनायें पूर्ण करता
एक उज्जवल
सवेरा हो गया।
मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001