रिमझिम रुमझुम बरसात का मौसम
रि्मझिम रुमझुम झूमता गाता इठलाता बरसात का मौसम
महका महका भीगा भीगा आया है किसी की याद का मौसम
बहकी बहकी मतवारी घटा पी आयीं किसी आँखों का नशा
जुल्फ बिखेरा जब उसने आ ही गया बरसात का मौसम
फिजां है कुछ बहकी बहकी कुछ अदा मे रंगत हैं उनकी
रह रह के धड़कने बढ़ने लगीं बरसात है या जज्बात का मौसम
मदमस्त फुहारें झूम उठी आ गये छत की बाम पे वो
अँखियों सेआँखे मिलती रहीं हम तकते रहे मुलाकात का मौसम
एम.तिवारी”अयन”