बरखा रानी
चमकते कल के लिए
आज झरो न बरखा
मेरे जीवन में मेघ
उड़ते हुए घिरे आ रहे है,
इनमे न बरखा का भार है
न तूफान का।
ये केवल मेरे गोघुलीमय
आकाश को,
रँगना चाहते है।
बरखा घरती पर
झुका आसमान है,
इसके बिना जीवन
कहा सम्भव है।।
इस देश में मेरा
गमन मघुमय हो
और मेरा पुरागमन भी।।