बदला
बदला
########################
(1)
पुलवामा की घटना से नम हुआ हिंदुस्तान,
अब ज्यादा खुशी मत मनाओ पाकिस्तान।
ज्वाला की आग भड़क रहा है वीरों की,
होश ठिकाना आ जाएगा अब दुश्मनों की।
(2)
आज आतंकवादी को खोज निकालो,
चाहे तालिबानी हो, या हो पाकिस्तानी।
गोला बारूद गोली बंम तोप चलाओ,
बदला ले लो, मिटा दो इसकी खानदानी।
(3)
मेरे वीरों की बलिदानी खाली न जाने दो,
बंधन से मुक्त करो लड़ने की छूट करो।
दिखा देंगे ये अपनी शक्तिशाली,
फिर दुस्साहस नहीं करेगा ए आतंकवादी।
#########################
रचनाकार कवि डीजेन्द्र क़ुर्रे “कोहिनूर”
पीपरभवना, बिलाईगढ़, बलौदाबाजार (छ. ग.)
8120587822