बदनाम ये आवारा जबीं हमसे हुई है
बदनाम ये आवारा जबीं हमसे हुई है
सच ये है ख़ता तुमसे नहीं हमसे हुई है
हमने ही दिया रंग मुसव्विरा को लहू के
तस्वीर मुहब्बत की हसीं हमसे हुई है
हमने ही दिया हुस्न को पर्दे का चलन भी
तहज़ीब यहांँ पर्दा नशीं हमसे हुई है
हमने ही दिया ख़ून भी ख़ारों को चमन में
गुलज़ार गुलिस्तांँ की ज़मीं हमसे हुई है
हम सर तो कटा देते हैं झुकते नहीं ‘आसी’
तारीख़ मुरत्तब भी कहीं हमसे हुई है
Aasee yusufpuri