बताओ वह कौन है?
पसी बहाता,
हल जोतता,
बंजर धरा को,
उपजाऊ बनाता।
बताओ है कौन है?
अंकुर फसलों को,
सुत जैसा पालता ,
खून सींच कर फसल पकाता ।
बताओ वह कौन है ?
जैसे तैसे फसल पकाई,
फिर मंडी की बारी आई,
हंसी-खुशी मंडी को जाई,
फिर कौओ ने बोली लगाई ,
सुन बोली , कपाल ठोकता ,
फिर भी कहता,
रहूंगा फसल उगाता।
बताओ वह कौन है ?