बढ़ते हुए कदम और उठते हुए हौसले भारत का लाल करेगा कमाल
उठते हुए सितारों को क्या रोकना,
दिल में उठी उमंगो को क्या पूछना,
दिल में ख्वाहिश है आगे बढूंगा,
कुछ खास ही लिखूंगा,
चाहे लाख मुसीबत आ जाए,
मैं डटकर लड़ूंगा,
लड़ लड़के लेकिन आगे बढूंगा,
मुश्किल से सामना करके,
मैं एक दिन जरुर दिखाऊंगा
मैं आगे बढ़ते ही जाऊंगा,
अब दिल में अरमान ,
मैं बढ़ते ही जाऊंगा ,
ना रुकूंगा ना झुकूंगा,
मैं तो बढ़ते ही जाऊंगा,
जो नया प्रयास किया है,
उसको आगे लाना है ,
लाकर ही दिखाऊंगा,
मुश्किलों को आसान कर के,
मैं दिखाऊंगा,
मैं तो अपना टैलेंट सारी दुनिया को दिखाऊंगा,
मैं युवा हूं मैं शक्ति हूं ,
यह सब करके दिखाऊंगा,
मैं बैठा हूं बड़े तालाब के पास ,
यह सोचकर कि ,
राजा भोज से भी आगे जाना है,
चाहे मुझे लाख संघर्ष करना पड़े ,
मुझको आगे बढ़ते ही जाना है ,
मैं नहीं डरूंगा उस बुद्धिजीवी से ,
मैं आगे बढ़ते जाऊंगा,
चाहे लाख तूफान आए,
चाहे पर्वत घाटी आए,
जो न किया संघर्ष वो गया है हार,
मैं सबसे संघर्ष करके दिखाऊंगा,
भारत को पहले नंबर पर लाकर दिखाऊंगा,
जो करेगा कमाल भारत का है लाल!
अर्जुन भास्कर
भोपाल मप्र
संपर्क – 8717855517
ईमेल- arjunbhaskar511@gmail.com