बजट – 2017
बजट – 2017
– पैनकार्ड धारक को 12,875 की सालाना छूट
– तीन लाख से अधिक नकद लेनदेन पर रोक
– 350 आँनलाइन कोर्स के लिए डिजिटल चैनल
– नजदीक के डाकघर में बनेगा पासपोर्ट
– सस्ती चीनी के लिए राज्यों को सब्सिडी नहीं
– लगातार चौथे बजट में महिलाओं को कुछ नहीं
– दो हजार से अधिक नकद राजनीतिक चंदा नहीं
– देरी से रिटर्न पर पांच हजार जुर्माना
– सीधे नौकरियों के लिए कुछ नहीं
– पांच लाख तक आय पर पांच प्रतिशत टैक्स
– पहली बार 50 लाख से एक करोड़ की कमाई पर 10% सरचार्ज
– 80सी की लिमिट पर कोई बदलाव नहीं
– कर दायरे से बाहर वालो से राष्ट्र निर्माण के लिए पांच प्रतिशत टैक्स देने की अपील
– 50 हजार से अधिक मासिक किराये पर 5% टीडीएस काटना अनिवार्य
– सोलर पैनल हुए सस्तें
– ई टिकट रेलवे सस्तें
– पोस मशीनें सस्ती
– आरओ हुए सस्तें
– बायोमीट्रिक मशीन हुई सस्ती
– मेडिकल जेसी सभी प्रवेश परीक्षाओं के लिए एजेंसी
– आइआरसीटीसी से ई टिकट पर नहीं सर्विस टैक्स
– पीपीपी माँडल से छोटे शहरों में बनाए जाएंगे एंयरपोर्ट
– एक करोड़ से अधिक आय पर 15% सरचार्ज
– 80 वर्ष से अधिक आयु वालों पर पांच लाख आय पर टैक्स नहीं
– पांच लाख तक की आय वाले नौकरी पेशा लोगों के लिए सिगंल पेज का रिटर्न फाँर्म
– घोटाले कर भागने वालो की अब खैर नहीं