बच्चों का भविष्य अधर में !
बच्चों का भविष्य अधर में !
“””””””””””””””””””””””””””””””
इस कोरोना महामारी ने ,
कितना उत्पात मचाया है !
बच्चों का सुनहरा भविष्य ही ,
बहुत ही अधर में डाला है !!
हर पल ही पढ़ने वाले बच्चे को ,
एक अज्ञात सा डर सताती रहती है !
परीक्षाऍं होंगी या नहीं होंगी….
यही टीस दिल में सदा जगाती रहती है !!
इस अनिश्चितताओं भरी स्थिति में….
सारे बच्चों का कैरियर ही प्रभावित हो रहा !
और परीक्षा नहीं होने की स्थिति में….
जैसे तैसे सबका मूल्यांकन किया जा रहा !!
दिन रात ही मेहनत व समर्पण के बल पे ,
सभी बच्चे सपने अपने बुनते चले आए थे….
पर इस छोटे से अज्ञात खिलाड़ी (वायरस) से,
सबकी उम्मीदों पे ही पानी फिरते दिख रहे हैं !!
वैसे जान बचेगी तो कितने सारे अवसर मिलेंगे !
पर शिक्षित रहेंगे तभी तो देश के भविष्य सॅंवरेंगे !
आज के नन्हे बच्चे ही न कल के कर्णधार बनेंगे !
सही हाथों में सत्ता रहेगी तभी न अपने देश बचेंगे !!
ऊहापोह की स्थिति कभी भी फायदेमंद नहीं होती !
उससे बच्चों के भविष्य की प्लानिंग प्रभावित होती !
खुद के अंदर ही उनमें अनगिनत विचार-द्वंद्व उठते !
कैरियर की अनिश्चितताओं में बस,वे सिमट के रहते !!
कोई रास्ता नहीं है, इसी व्यवस्था में वे जीना सीखें !
गाइडलाइंस को जीवन का अंग बनाकर बढ़ना सीखें !
कल जो होगा देखा जायेगा,व्यवस्था से जूझना सीखें !
ईश्वर जो भी करेंगे अच्छा ही करेंगे,आस्था रखना सीखें!
_ स्वरचित एवं मौलिक ।
© अजित कुमार कर्ण ।
__ किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : १५/०६/२०२१.
“””””””””””””””””””””””””””””
????????