बचपन में कहते थे मां बाप हमसे पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब।
बचपन में कहते थे मां बाप हमसे पढ़ोगे लिखोगे बनोगे नवाब।
बड़े हुए तो पता चला कि पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे बेरोजगार।।
अनपढ़ नेता बैठ कुर्सी पर करता वह सारी कहावतें को उल्टा ।
जो नेता जी जान ना पाए कहावतों का मीनिंग ही हिंदी में।।
पता चला है हमें की लाई है योजना नेता जी ने शिक्षा के प्रचार-प्रसार की।
पढ़े लिखे हर बच्चा प्राइमरी, मिडिल, हाई स्कूल लेवल की।
सो नेता जी ने अपनाई ऐसी नीति है।
शिक्षा कि नहीं शिक्षक ही गायब की नीति है।।
सो सुनो मेरे प्यारे विद्यार्थियों नेता जी का यह संदेश है।पढ़ाई लिखाई सीखो या ना सीखो तुम नेतागिरी जरूर सीख लेना तुम।।