बकरी
हाथ में लकड़ी, साथ में बकरी,
खड़े खड़े वो देख रहा बकरी।
हरी-हरी घास को चरती बकरी,
इधर को जाती, उधर से आती।
अपने खूब करतव दिखाती,
पड़ती लकड़ी, भागति बकरी।
घरको वो सीधी नहीं जाती,
दादू को वो खूब भगाती।
घर आकर खुशि हो जाती ।
बच्चों को दूध पिलाती बकरी,