” फ्रीज “
” फ्रीज ”
ठंडी ठंडी ठंडाई भाए सबको
फ्रीज सभी कहते हैं मुझको
गर्मी सर्दी दोनों ऋतुओं का राजा
हर मौसम का हूं मैं शहजादा,
सब्जी को मैं तरोताजा रखता
दूध को मैं पनीर बनने से बचाता
तपती दुपहरी में शीतलता देता
प्रशीतक नाम से मैं जाना जाता,
ठंडा ठंडा नींबू पानी और जलजीरा
ठंडी ठंडी रसभरी लस्सी को बनाता
मुझसे बनी बर्फ से बनता रंगीला गोला
गर्मी में खाकर मीनू को आनंद आ जाता।