फूलो सी जिन्दगी
फूल गुलशन में खिलकर, उसे गुलजार करते हैं ।जिंदगी के अंधेरे को रोशन उम्मीद के चिराग करते हैं।
फूल डाल पर अच्छा लगता है हाथ में नहीं ,जिंदगी सुख में अच्छी लगती है दुख में नहीं।
फूल बाग में खिलता है काटो के बीच,
जिंदगी भी जीते हैं हम गमों के बीच।
फूलों की खुशबू जिंदगी को महका देती है।
कांटो की चुभन वह महक भुला देती ।
महका दो खुद को फूलों की खुशबू की तरह इस संसार में ,जीना सीखा दो फूलों की तरह संसार के हर शैतान को।
अमर रहो लोगों के दिलों में हमेशा फूलों सी महक बनकर ।
क्यों जी रहऐ हो दुनिया में कांटों की जगह लेकर।