फिर एक बार
फिर एक बार देश ने आंतकी हमला झेला
फिर एक बार कई सैनिक शहीद हो गए
फिर एक बार परिबारों ने अपनोँ को खोने का दंश झेला
फिर एक बार गृह , रक्षा मंत्री ने घटना स्थल का दौरा किया
फिर एक बार हाई लेवल मीटिंग की गयी
फिर एक बार
सभी दलों ने घटना की निंदा की
फिर एक बार मीडिया में चर्चा हुयी
फिर एक बार
प्रधान मंत्री ने देश को भरोसा दिलाया कि गुनाहगार को बख्शा नहीं जायेगा
मदन मोहन सक्सेना