फितरत
अच्छी और सच्ची कही हुई बातें आसानी से समझ नही आती और जब तक समझ आने लगती हैं तब तक समय निकल चुका होता है और हाथ मलते ही रह जाना पड़ता है।
किसी को भी ज्ञान देना आपसी रिश्तों में हमेशा के लिए खटास पैदा कर देता है जो कितनी भी कोशिशों के बावजूद पूर्णतया समाप्त नही होता।
अतः ज्ञान और दान दोनों अपने पास रखिये यही जीवन का यथार्थ है।