फायदा क्या है
गली में बैठकर रोने से फायदा क्या है ।
मंजिल है दूर तो सोने से फायदा क्या है ।।
है कौन शख्स जमाने में जो दागदार न हो ।
अपने दामन को यूं धोने से फायदा क्या है ।।
मैं जानता हूँ उसे कौन सी बीमारी है ।
बता के रिश्तों को खोने से फायदा क्या है ।।
जहाँ से जा चुके , वो लौट कर न आते हैं ।
अपनी आँखों को भिगोने से फायदा क्या है ।।
प्रेम सहकार से जीवन को जिया जाता है ।
बीज दुश्मनी के बोने से फायदा क्या है ।।
गमों के बोझ को दिल से उतारकर फेंकों ।
वे बजह यूं इसे ढोने से फायदा क्या है ।
– सतीश शर्मा, नरसिंहपुर(मध्यप्रदेश )