फ़र्क कथनी और करनी में
फ़र्क कथनी और करनी में
बहुत बड़ा फ़र्क होता
सबकी कथनी और करनी में
ठीक उसी तरह
जितना अंबर और अवनि में
गर हमें आस्था है इतनी
अपनी सभ्यता, संस्कृति में
गर थोड़ा भी है अभिमान
अपनी इस मातृभूमि में
झुककर शीष नवाऊॅं
भारत माता, अपनी जननी में
तो दूर करें फ़र्क अवश्य
अपनी कथनी और करनी में
समानता इसमें हो इतनी
जितनी कलम और लेखनी में
तो ना करें कभी कोई विभेद
अपनी कथनी और करनी में…
अपनी कथनी और करनी में…
स्वरचित एवं मौलिक ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : २६/०६/२०२१.
“””””””””””””””””””””””””””””
????????