फ़नकार समझते हैं Ghazal by Vinit Singh Shayar
ख़ामोश ज़ुबाँ को सब बीमार समझते हैं
हरक़त ना करो तो सब दीवार समझते हैं
हम हैं कि साथ उनके चलना हैं उम्र भर और
वो हैं कि मोहब्बत को खिलवाड़ समझते हैं
उनके “ना” में भी समझता हूँ मैं सहमत
मेरी ” हाँ” को भी जो इनकार समझते हैं
ख़ौफ का साया है इस तरह से छाया कि
उनके बेलन को भी हम तलवार समझते हैं
अपने दर्द को हमने कागज़ पे उतारा है
और आप हैं कि हमको फ़नकार समझते हैं
~विनीत सिंह
~ Vinit Singh Shayar