“फल”
लाल बैंगनी पीले काले, फलों को जितना चाहे खाले।
मीठा खट्टा और रसीला, मन भावन रंग रंगीला ।
फल करते रोगों से रक्षा, खाएं चाहे बूढ़ा बच्चा।
विटामिन मिलते हैं भरपूर, इनसे रहो कभी न दूर।
विटामिन के हैं अच्छे स्रोत, खाओ जरूर थोड़े बहुत।
रंग बिरंगे और निराले, चाहे आम हो जामुन काले।
नींबू केला आम अमरूद, पाचन में सहायक खूब।
विटामिन सी देते खट्टे फल, उगाने के लिए जरूरी है जल।
बड़े चाव से इन्हें हम खाते, सभी को यह खूब भाते।
अगर चाहते हो स्वस्थ रहना, तो फल सुबह रोज लेना।
आप सभी से हैं अनुरोध, वैज्ञानिकों ने किया है शोध।
फल है स्वस्थ जीवन के लिए जरूरी, वृक्ष लगाने से होगी इच्छा पूरी।
देना वृक्षों पर तुम ध्यान, दुष्यन्त कुमार की लो यह मान।
वृक्षों को न हाथ लगाओ, हो सके जितना उतने वृक्ष लगाओ।