फल
स्वास्थ्यकर है फल
सबका पसंदीदा है फल,
बेहद कीमती, बेहद जरूरी
फल हमसब के लिए है अत्यंत जरूरी और मजबूरी,
है सारा पोषकतत्व फल में,
है यह सबसे भिन्न भक्ष्य में,
है यह संपन्न हर पोषकतत्व से |
हर फल में है भिन्न-भिन्न पोषकतत्व,
बचाता हमें जो हर बीमारी से,
फल का सेवन है अत्यंत जरूरी
हर दिन करें शुरुआत फल खाने से |
अंगूर, अंजीर , अनार खाँए
साथ में अमरूद, आम भी लाएं
तरबूज, लीची और संतरा
खाकर रहे हमेशा ठंडा |
बेर, पपीता, सेब भी खाँए
जामुन, चीकू, केला और गन्ना भी आजमाँए |