*फल- राजा कहलाता आम (बाल कविता/हिंदी गजल)*
फल- राजा कहलाता आम (बाल कविता/हिंदी गजल)
_______________________
1
सबके मन को भाता आम
फल- राजा कहलाता आम
2
आमों का मौसम जब होता
हर कोई बस खाता आम
3
मधुर रसीला मीठा-मीठा
खुद पर है इतराता आम
4
अच्छा खासा दिखता फिर भी
लॅंगड़ा माना जाता आम
5
चटनी खट्टी-मीठी पापड़
मैंगो-शेक बनाता आम
6
आम आदमी का यह फल है
सब के घर में आता आम
7
जामुन कभी दूध के सॅंग में
और- और मुस्काता आम
_________________________
रचयिता : रवि प्रकाश
बाजार सर्राफा, रामपुर (उत्तर प्रदेश)
मोबाइल 99976 15451